आ रहा सुराज, आवेदकों को बांटे गए राशन कार्ड व प्रमाण पत्र

कोरबा। कोरबा शहरी क्षेत्र में सुराज लाने की कोशिश जारी है। निगम इलाके में आयोजित शिविर में आवेदकों को राशन कार्ड मिले और वोटर आईडी। उन्हें निवास व आय प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

जोन कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर का जायजा कलेक्टर अजीत वसंत, सभापति नूतन सिंह ठाकुर, प्रभारी आयुक्त विनय मिश्रा व एमआईसी सदस्यों ने लिया।


शिविर में नगर पालिक निगम कोरबा के विभिन्न विभाग यथा निर्माण, विद्युत, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल प्रदाय, राजस्व, संपदा, स्वच्छता, भवन अनुज्ञा, अतिक्रमण आदि के साथ-साथ जिले के विभिन्न विभागों यथा राजस्व नजूल, श्रम, खाद्य, निर्वाचन, शिक्षा, आबकारी, सिंचाई, जनसंपर्क, वन, विद्युत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि के स्टाल लगाए गए थे।

कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत जो आवेदन प्राप्त हुए हैं उनका निराकरण निश्चित समय सीमा में किया जाना है। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जवाबदेही दी गई है।

सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने सरकार की पहल की सराहना की और कहा कि राहत देने के लिए यह अच्छा कदम है।

मेयर इन काउंसिल सदस्य हितानंद अग्रवाल ने कहा कि सुराज अभियान मुख्यमंत्री की सोच और इच्छाशक्ति को दर्शाता है।

शिविर में मेयर इन काउंसिल सदस्य अजय गोंड़, अजय कुमार चन्द्रा, सरोज शांडिल्य, धनकुमारी गर्ग, ममता यादव, पार्षद प्रभा टीकम सिंह राठौर, धनश्री अजय साहू, युगल किशोर, ईश्वर पटेल, टामेश अग्रवाल, सुलोचना यादव, सुषमा रामशंकर साहू, उपायुक्त पवन वर्मा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूवा, जोन कमिश्नर विनोद शांडिल्य, राकेश मसीह, प्रकाश चन्द्रा, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, उप जोन प्रभारी अजय कुमार अग्रवाल, सहायक अभियंता पीयूष राजपूत, आकाश अग्रवाल, अश्वनी दास, सुशील गर्ग, परविंदर सिंह रहे।