तीन स्थान पर शिविर लगाकर निपटाई समस्या

कोरबा। सुराज अभियान का तीसरा चरण जोर-शोर से चल रहा है। कलस्टर स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं। बुधवार को 3 जगह शिविर लगाए गए और लोगों की समस्याएं हल की गई।


पोंड़ी उपरोड़ा ब्लाक के दूरस्थ ग्राम लैंगा में नोडल अधिकारी व एसडीएम तुलाराम भारद्वाज के निर्देशन में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 2839 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 1746 आवेदनों का निराकरण किया गया। 

सुशासन तिहार समाधान शिविर में कलस्टर लैंगा से ग्राम पंचायत लैंगा, सेमरा, सैला, सरिसिमार, रामपुर, पंडरीपानी, कारीमाटी, धवलपुर, सासिन, सेन्दूरगढ़ सम्मिलित रहे।

करतला के शिविर में 4803 आवेदनों का निराकरण किया गया।


जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना अन्तर्गत  धनरास से धवलपुर तक रोड कार्ययोजना में शामिल करने बोला गया और सभी विभागों के आवेदनों का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण करने बोला गया।

शिक्षा विभाग से स्कूल बच्चे को जाति प्रमाण पत्र 8, कृषि विभाग मोटर पंप 1, जनपद पंचायत से राशन कार्ड 4, जॉब कार्ड  8  राजस्व विभाग से किसान ऋण पुस्तिका 3 व अन्य विभाग द्वारा सामग्री का वितरण किया गया, इसके अतिरिक्त शिविर में 64 आवेदन प्राप्त हुए।