कोरबा। शारदा विहार क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग पर जर्जर सड़क और गहरे गड्ढे राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों की बार-बार शिकायतों के बावजूद न रेलवे विभाग ने इसकी सुध ली, न ही आसपास के उद्योग प्रबंधन ने जिम्मेदारी ली।
रेल लाइन पार करते समय दोपहिया और चारपहिया वाहन गड्ढों में फंसकर अक्सर हादसों का शिकार हो रहे हैं। बीते कुछ महीनों में छोटे-मोटे हादसे आम हो गए हैं। बरसात में स्थिति और विकट हो जाती है, जब गड्ढे पानी से भरकर और खतरनाक हो जाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उद्योग क्षेत्र से गुजरने वाले भारी वाहन सड़क को और तोड़ रहे हैं, लेकिन उद्योग प्रबंधन मरम्मत या सुरक्षा की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा। रेलवे विभाग भी इसे अपनी जिम्मेदारी से बाहर बता रहा है।
नगर निगम के कुछ पार्षदों ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया है और चेतावनी दी है कि जल्द कार्रवाई न हुई तो जनआंदोलन होगा।
नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि रेलवे और उद्योग प्रबंधन के बीच समन्वय स्थापित कर सड़क की तत्काल मरम्मत की जाए, ताकि बड़ी दुर्घटना से पहले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677