बालको ने टाको के साथ पशु कल्याण कार्यक्रमों के तीन वर्ष किए पूरे

5,000 से अधिक पशुओं को लाभ पहुंचा

बालकोनगर। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको), वेदांता एल्यूमिनियम की इकाई, ने अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की पशु कल्याण पहल द एनिमल केयर ऑर्गनाइजेशन (टाको) के साथ मिलकर कोरबा में पशु कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। टाको ने अपनी स्थापना के तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं, और इस दौरान बालको ने 5,000 से अधिक पशुओं के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

‘वन हैल्थ’ विजन के तहत टाको के छह स्तंभों—आश्रय, अस्पताल, अकादमी, वन्यजीव संरक्षण, आपदा राहत और क्षेत्र विकास—के माध्यम से बालको ने पशु कल्याण को बढ़ावा दिया है। जिला पशु चिकित्सा विभाग के साथ साझेदारी में 3,000 से अधिक रिफ्लेक्टिव कॉलर वितरित किए गए, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई। चार पशु चिकित्सा शिविरों के जरिए 2,500 से अधिक मवेशियों को कृमिनाशक, घाव उपचार और प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं, जिससे पशुधन पर निर्भर किसानों को लाभ हुआ।

आवारा कुत्तों के लिए रेबीज रोकथाम अभियान के तहत 300 से अधिक कुत्तों को टीके लगाए गए। गर्मी के मौसम में पशुओं के लिए वाटर बाउल चैलेंज शुरू किया गया, जिसमें भीड़-भाड़ वाले इलाकों में हाइड्रेशन बाउल रखे गए। बालको के कर्मचारियों और स्वयंसेवकों ने भोजन और पानी के कटोरे उपलब्ध कराकर इस पहल को सक्रिय समर्थन दिया।

टाको की संस्थापक और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने कहा कि टाको का मिशन करुणा और देखभाल को बढ़ावा देना है, जो अब एक राष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है। बालको के सीईओ राजेश कुमार ने बताया कि रिफ्लेक्टिव कॉलर और वाटर बाउल जैसी छोटी पहलें पशुओं के जीवन में बड़ा बदलाव ला रही हैं। कर्मचारी स्वयंसेवक रामसहाय पटेल ने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास, जैसे पानी का कटोरा रखना, बड़ा प्रभाव डालते हैं।

अप्रैल 2022 में शुरू हुआ टाको वेदांता की प्रमुख पशु कल्याण पहल है, जो आवारा और सामुदायिक पशुओं के लिए बचाव, पुनर्वास, निवारक देखभाल और मुफ्त ओपीडी सेवाएं प्रदान करता है। बालको सहित वेदांता की सभी इकाइयां इस मिशन को आगे बढ़ाने में योगदान दे रही हैं।