नेताजी चौराहे पर कांग्रेस ने जलाया पाकिस्तान का पुतला

प्रधानमंत्री से मांग- नेस्तनाबूत कर दें आतंकवाद समर्थकों को

कोरबा। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में गुरूवार को सुभाष चौक निहारिका के पास प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास सिंह के अगुवाई में युवा कांग्रेस कमेटी ने आतंकवाद का पुतला दहन किया और कैंडल जलाकर एवं दो मिनट का मौनधारण कर शहिदों को श्रद्धांजलि दिया गया ।


इस अवसर पर कांग्रेस जिलाअध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने कहा कि इस आतंकी हमले से देश भर में क्रोध का माहौल है। पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जितनी निंदा की जावे उतनी कम है। पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला कायराना और पूरी तरह से सोची समझी रणनीति के तहत् किया गया हमला है। 

जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने कहा कि जानबूझकर हिन्दुओं को निशाना बनाया गया ताकि पूरे देश में भावनाओं को भडक़ाया जा सके। विकास सिंह ने कहा कि ये हमारे आन-बान एवं शान पर सीधा हमला है।

कार्यक्रम में युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, नेता प्रतिपक्ष कृपा राम साहू, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, पार्षद मुकेश राठौर, नारायण कुर्रे, सुखसागर निर्मलकर, सुभाष राठौर, सेवा दल अध्यक्ष प्रदीप पुराणे, ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, पूर्व पार्षद मनक राम साहू, प्रदीप जायसवाल, डॉ. मनहरण राठौर, महामंत्री अशोक लोध सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।