कोरबा। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सैय्यद रियाज (फिरोज) ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवदियों के द्वारा अंजाम दिए गए नरसंहार की निंदा की है।
उन्होंने इसे कायराना हरकत बताते हुए कहा है कि गंगा-जमुनी तहजीब वाले भारत में यह नफरत फैलाने वाली साजिश है जिसने 26 से अधिक परिवारों की खुशियाँ छीन ली।
इस आतंकवाद को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ देश के जाबांज जवान मुहतोड़ जवाब देंगे, आतंक के सरपरस्तों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। रियाज ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और इंसानियत के दुश्मन आतंकी ताकतों को संरक्षण देता आ रहा है लेकिन भारत इनसे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
रियाज ने पाकिस्तान के विरुद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाये गए कदम और निर्णयों पर कहा है कि इससे भी कठोर कदम उठाए जाने की जरूरत है ताकि आतंकी नापाक हरकतों से पहले 10 बार जरूर सोचें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677