गेवरा रोड से चलाए रेलगाडिय़ां, परेशान हो रहे लोग

कोरबा। भिलाईबाजार निवासी समाजसेवी प्रदीप जायसवाल ने गेवरा रोड रेलवे स्टेशन कोरबा से सभी पैसेंजर ट्रेन परिचालन करने संबंधी ज्ञापन रेल व संचार मंत्रालय, नई दिल्ली को प्रेषित किया है।

प्रदीप जायसवाल ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि गेवरा रोड से सभी पैसेंजर ट्रेन परिचालन के संबंध में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन एवं कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल को पूर्व में पत्र प्रेषित किया गया था, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है।

कोविड से पहले पांच यात्री गाडिय़ों का परिचालन हो रहा था, जिसमें पहली गाड़ी सुबह 5:45, दूसरी गाड़ी सुबह 8 बजे, सुबह 11 बजे व शाम 6 बजे में राजधानी रायपुर व अन्य जगहों के लिए थी, जो कि वर्तमान में बंद हो गई है।

अब केवल एक ही गाड़ी दोपहर 1:30 बजे चल रही है, जिससे राजधानी रायपुर एवं न्यायालयधानी बिलासपुर जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

गेवरा रोड से लगे नगर पंचायत दीपका, बांकीमोंगरा, हरदीबाजार एवं ग्राम पंचायत भिलाईबाजार, केसला, सलोरा, बिरदा एवं 20 से 30 पंचायत का गेवरा रोड से पैसेंजर भटक रहे हैं।