बाबा साहब अंबेडकर सम्मान अभियान 27 अप्रैल को

कोरबा-पाली। पोड़ी लाफा में बाबा साहब अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम किया जाएगा। 27 अप्रैल को यह आयोजन होगा। भाजपा जिला मंत्री अजय जायसवाल तैयारी में लगे है।

इस दौरान लोगों को बताया जा रहा है कि कांग्रेस अम्बेडकर को सिर्फ वोट बैंक के रूप इस्तेमाल कर रही है और संविधान की प्रतियां लेकर समाज में झूठ और भ्रांतियां फैलाने का कार्य कर रही है, जिला भाजपा मंत्री एवं नपं अध्यक्ष पाली अजय जायसवाल पोड़ी लाफा मंडल के निवासी प्रताप सिंह जगत,चंदन सिंह श्याम,राम इतवार सारथी,शिव रतन राम बंजारे,चतुर सिंह तंवर आदि के निवास स्थान जाकर न्यौता दिया। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष पोड़ी लाफा मंडल विपिन कौशिक,भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा, जनपद सदस्य सुरेश निषाद, रमाशंकर जायसवाल, राकेश जायसवाल, पप्पू सारथी, सतेंश्वर कश्यप, राममोहन