कोसाबाड़ी मंडल ने दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद का पुतला जलाया

कोरबा। कोसाबाड़ी भाजपा मंडल ने नेताजी चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद का पुतला जलाया और आतंकवादियों की गोलियों से शहीद हुए 28 पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा के दौरान दीप प्रज्वलित कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

सभा को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर अन्य वक्ताओं ने इस अमानवीय कृत्य की कठोर निंदा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार धर्म पूछकर निर्दोष लोगों की हत्या करना आतंकवाद का घिनौना चेहरा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर आतंकवाद के प्रतीक स्वरूप पुतले का दहन कर आतंकवाद और उसके समर्थकों के प्रति तीव्र विरोध प्रकट किया गया। उपस्थित लोगों ने भारत सरकार से मांग की कि दोषियों को शीघ्र चिन्हित कर सख्त से सख्त सज़ा दी जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कठोर कदम उठाए जाएं।