रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है। मंगलवार को बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर पर मिर्ची तोड़ने गए एक मजदूर की लू से मौत हो गई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक सरगुजा, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के 11 जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच, बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरकार ने 25 अप्रैल से 15 जून 2025 तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
रायपुर रहा सबसे गर्म, सड़कें सूनी
मंगलवार को रायपुर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा, जहां दिन का तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लू जैसी स्थिति के कारण दोपहर में राजधानी की सड़कें और बाजार पूरी तरह सुनसान हो गए। जीई रोड, जहां सामान्य दिनों में सवा लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं, वहां इक्का-दुक्का गाड़ियां ही नजर आईं। गली-मोहल्लों में भी सन्नाटा पसरा रहा।
लू से मजदूर की मौत
बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर पर मंगलवार को मिर्ची तोड़ने गए एक मजदूर की लू की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना गर्मी की गंभीरता को दर्शाती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सरगुजा, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के 11 जिलों में अगले तीन दिनों तक लू की स्थिति बनी रह सकती है। लोगों से दोपहर में बाहर न निकलने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी गई है।
स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश
भीषण गर्मी और लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने 25 अप्रैल से 15 जून 2025 तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय बच्चों को गर्मी और लू से बचाने के लिए लिया गया है। विभाग ने स्कूलों से इस आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा है।
मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और मजदूरों को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचने, हल्के कपड़े पहनने और नियमित रूप से पानी और ओआरएस का सेवन करने की सलाह दी गई है। विभाग ने यह भी कहा कि तापमान में अगले कुछ दिनों तक कोई राहत की उम्मीद नहीं है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677