कोरबा। मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति एवं शिव औषधालय के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर पतंजलि चिकित्सालय में आयोजित किया गया।
विभिन्न क्षेत्रों के 306 रोगियों का निशुल्क उपचार कर उन्हें दवाई दी गई। शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.विकास अग्रवाल ने 54 दंत रोगियों की जांच कर 9 रोगियों का बिना किसी दर्द निवारक दवा के जालंधर बंध द्वारा दांत निकाला।
शिविर में 108 लोगों की बीएमडी (बोन मिनरल डेंसिटी) जांच निशुल्क दिल्ली के टैकनीशियन विजय ने की। 81 लोगों की आंखों की जांच निशुल्क कर चश्मे का नंबर का कार्ड बनाकर ऑप्टिक पैलेस द्वारा दिया गया तथा 135 मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा की नि:शुल्क जांच की गई।
शिविर में पं. सत्यम शर्मा, बिमल जोशी, रवि शर्मा, विजय शर्मा, बनवारी शर्मा, रामवतार शर्मा, रजनी शर्मा, सुधीर सक्सेना, गजेंद्र राठौड, अणिमा प्रसाद, श्रीमती वीना यादव, सुबरना पाल, अश्विनी बुनकर, नेत्रनंदन साहु, कमल धारिया, मनीष कौशिक, कुश गुप्ता, कविरंजन दास, चक्रपाणि पाण्डेय, हर्ष नारायण शर्मा, दयांश नारायण शर्मा, यशश नारायण शर्मा, देवबली कुंभकार, कमला कुंभकार, राजेश प्रजापति, सिद्धराम शाहनी, नेहा कंवर, बसंती कंवर, ऋतु कंवर, संजय अग्रवाल, पवन मोदी, संतोष अग्रवाल, श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने योगदान दिया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677