ग्राम पंचायत सरईसिंगार में लगी सुपोषण चौपाल

कोरबा-हरदीबाजार। ग्राम पंचायत सरई सिंगार के समस्त आंगनबाडिय़ों में गुरुवार को सीडीपीओ बजरंग प्रसाद सान्डे के निर्देश में सुपोषण चौपाल का आयोजन कर पोषण पखवाड़ा मनाया गया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा उपस्थित महिलाओं को जीवन के प्रथम हजार दिन, सी-मैम प्रबंधन, बच्चों में मोटापा तथा पोषण ट्रैकर ऐप में बेनिफिसयरी मॉड्यूल के संबंध में जानकारी दी गई।

साथ ही किशोरी बालिकाओं का पोषण से संबंधित रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।