6 साल बाद भी जवाली में विद्यालय व ग्रंथालय भवन का निर्माण अधूरा

कोरबा । कोरबा जिले में कटघोरा तहसील अंतर्गत ग्राम जवाली के शासकीय उच्चतर विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन विद्यालय व ग्रंथालय भवन का निर्माण कार्य 6 साल बाद भी अधूरा है।

भवन नहीं बनने पर नए शैक्षणिक सत्र में छात्रों को पुन: परेशानी का सामना करना होगा। भवन की कमी को दूर करने कटघोरा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने भूमिपूजन किया था। विद्यालय में एक भी चपरासी नहीं है। इस कारण विद्यालय के संचालन में कई तरह की परेशानी होती है।

बताया जा रहा हैं की पूर्व में सालभर के लिए नियुक्त महिला चपरासी को 5 महीने का मानदेय नहीं मिला है।


ग्राम जवाली में संचालित विद्यालय के परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। विद्यालय पहुंचे शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार नामदेव, प्राचार्य दीपक कुमार चंद्रा ने सरपंच दिलेश कुमार कंवर, विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र तांडिया नए भवन के निर्माण में संबंधित ठेकेदार की लापरवाही की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।

विद्यालय परिसर में ग्रंथालय भवन निर्माण का काम 25 फीसदी होने की जानकारी दी। भवन नहीं बनने पर नए शैक्षणिक सत्र में होने वाली परेशानी से अवगत कराया।