मोहनलाल ने नहीं दिया बकाया, संपत्ति सील

कोरबा। नगर निगम ने बकायादारों पर कड़ा रूख दिखाना जारी रखा है। वार्ड 6 मोहनलाल अग्रवाल के नाम से दर्ज सम्पत्ति को निगम ने सील कर दिया है, उन पर 1 लाख 63 हजार से अधिक की कर राशि बकाया है।

निगम द्वारा की जा रही कार्यवाही के फलस्वरूप अब प्रतिदिन औसतन 15 से 20 लाख रूपये की बकाया करों की राशि निगम कोष में जमा होने लगी है, वहीं विगत डेढ़ माह के दौरान लगभग 5 करोड़ रूपये के राजस्व की वसूली निगम द्वारा की जा चुकी है।

नगर पालिक निगम को सम्पत्तिकर सहित अन्य करों व भवन, दुकान किराया आदि की करोड़ों रूपये की बकाया राशि बकायादारों से प्राप्त करनी है, इन बड़े बकायादारों को बार-बार नोटिस देने व वारंट जारी करने के बावजूद भी उनके द्वारा बकाया राशि निगम कोष में जमा नहीं कराई जा रही।

इसी प्रकार अनेक बड़े बकायादारों की सम्पत्तियों सील करने हेतु जब टास्क फोर्स दल के सदस्य पहुंच रहे हैं, तब इन बड़े बकायादारों द्वारा सीलिंग से बचने के लिए तत्काल बकाया कर राशि निगम कोष में जमा कराई जा रही है, टास्क फोर्स के द्वारा की जा रही इस कार्यवाही के परिणाम स्वरूप बकायादारों द्वारा बकाया राशि जमा कराने में तेजी आई है।