जबलपुर कांफ्रेंस में लायंस कोरबा को 5 स्टार

कोरबा। डिस्ट्रिक्ट 3233 सी का डिस्ट्रिक्ट कान्फ्रेंस आनन्दम का आयोजन 12 व 13 अप्रैल को जबलपुर में किया गया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा विभिन्न क्लबों द्वारा किए गए उत्कृष्ट सेवा कार्यो की ऑनलाइन रिपोर्टिंग की गई।

कार्यो का मूल्यांकन कर अतिथियों द्वारा अवार्ड प्रदान करते हुए सम्मनित किया गया। लायंस क्लब कोरबा को फाइव स्टार, प्रशस्ति पत्र एवं परमानेंट प्रोजेक्ट अवार्ड, पीएमजेएफ  जयप्रकाश अग्रवाल को इंटरनेशनल लीडरशिप मेडल, डिस्ट्रिक्ट मेडल एवं इंटरनशनल डायरेक्टर द्वारा इंटरनेशनल पिन, 3 स्टार अध्यक्ष रोहित राजवाड़े, स्टार सचिव रविशंकर सिंह, एक्सीलेंस इन सर्विस सत्येन्द्र वासन, 3 स्टार रीजन चेयरपर्सन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर कामायनी दुबे, माइक्रो चेयरपर्सन मीना सिंह, स्टार माइक्रो चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल, स्टार डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन के लिए नन्दकिशोर अग्रवाल, एमजेएफ  राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), एमजेएफ  एस के अग्रवाल, मधु पाण्डेय, शहनाज शेख को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष रोहित राजवाड़े, सचिव रविशंकर सिंह, आनंद जायसवाल, पदमसिंह चंदेल, कामायनी दुबे, नंदकिशोर अग्रवाल, मीना सिंह, एमजेएफ एस के अग्रवाल, अरविन्द साहू, दीपक माखीजा, बृजमोहन शर्मा, दीपक अग्रवाल, शहनाज शेख, कान्ता अग्रवाल, मीना अग्रवाल, मंजूदेवी शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।