टीचिंग प्लान प्रतियोगिता में राजेंद्र तीसरे स्थान पर

कोरबा। राज्य शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद रायपुर एवं स्टर लाईट एड इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से राज्य स्तरीय टीचिंग प्लान प्रतियोगिता का आयोजन शंकर नगर रायपुर में किया गया।

जिसमें डाइट कोरबा डीएलएड द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापक राजेन्द्र पटेल एवं ओम प्रकाश सिन्हा सहित राज्य के सभी जिलों के डाइट एवं बीटीआई के 36 छात्राध्यापकों द्वारा कक्षा शिक्षण का योजना अनुसार प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया।

परिषद द्वारा नियुक्त निरीक्षकों निर्णायकों ने अवलोकन के बाद प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर उच्च प्राथमिक वर्ग में डाइट कोरबा के छात्राध्यापक राजेन्द्र पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस हेतु उन्हें प्रमाण पत्र मोमेंटो व मेडल प्रदान किया गया है।

कक्षा शिक्षण एवं मॉडल की तैयारी पीएसटी प्रभाग से पीके कौशिक, श्रीमती आशु गुप्ता एवं श्रीमती पूजा बघेल की भूमिका महत्वपूर्ण रही। इस उपलब्धि के लिए डाइट कोरबा के प्राचार्य रामहरि शराफ ने बधाई दी है।