सुशासन तिहार में पीडीएस संचालक की शिकायत

उपभोक्ता से फिंगर लगवाया पर राशन देना भूल गए संचालक

कोरबा-कोरबी-चोटिया । इसे जल्दबाजी कहे या मनमानी कि कोरबा जिले के जल्के इलाके में एक पीडीएस दुकान संचालक उपभोक्ताओं को अप्रैल सहित 4 महिने का राशन देना ही भूल गया। इतना जरूर है कि उसने पीओएस मशीन पर उपभोक्ताओं के फिंगर लगवा लिए। सुशासन तिहार में लोगों ने इसकी शिकायत की।


पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत जलके से यह मामला जुड़ा है। पिछले वर्ष 2024 में हितग्राहियों को 3 माह का खाद्यान्न अप्राप्त है तथा 2025 के माह अप्रैल में आज तक खाद्यान्न वितरण नहीं हुआ है। सुशासन तिहार में इसकी शिकायत हुई है।

नवनिर्वाचित उप सरपंच राजेंद्र सिंह ने बताया कि गरीबों को शासन द्वारा मिलने वाला राशन नियमित रूप से नहीं मिल रहा है और पंचायत सचिव जितेंद्र सिंह की मनमानी से पंचायत भवन में ग्राम सभा का बैठक भी नहीं कराया जा रहा था। पंचायत में कुल राशन कार्ड की संख्या लगभग 785 है और मार्च 2025 में कम राशन मात्र 58 क्विंटल शेष चांवल को किसी अन्य पंचायत के विक्रेता द्वारा वितरण कराया गया है।

खबर के अनुसार विक्रेता धरमलाल ने मार्च का खाद्यान्न आवंटन 265 क्विंटल को फरवरी में वितरण कर दिया गया है, और पूरे राशन कार्ड हितग्राहियों का फिंगर पहले लगवा लिया गया, जिससे साफ सिद्ध होता है कि गरीबों का राशन की अफरा-तफरी कर हितग्राहियों को कम राशन बांटा जा रहा है।

पिछले एक माह से अधिक हो गया सचिवों की हड़ताल चल रही है। पंचायत राशि का लेखा-जोखा एवं वर्तमान निर्वाचित सरपंच फुलेश्वरी राज को प्रभार भी नहीं दिलाया गया है।

ग्राम की हितग्राही रेखा देवी धुर्वे, शिव कुमार उदय, विनोद कुमार व अन्य लोगों ने बताया कि मेरा परिवार की संख्या ज्यादा है और मुझे 3 महीने का राशन नहीं मिलने से परिवार की व्यवस्था चरमरा गई है।