रॉ वाटर मोटर जली, पानी के लिए तरस रही जनता

कोरबा-कटघोरा। जिले की नगर पालिका कटघोरा अंतर्गत रहने वाले लोग 3 दिन से पानी के लिए इस गर्मी में तरस रहे हैं। पाइप लाइन फटने की समस्या को ठीक करने में जुटा सिस्टम तब और परेशान हो गया जब रॉ वाटर मोटर के बाद दो और मोटर जल गई। इससे जलापूर्ति बाधित हो गई।

इस मामले को लेकर भाजपा पार्षद पवन अग्रवाल ने नपा कार्यालय के सामने धरना दिया। उनका कहना था कि जब एयर कंडीशनर खरीदने और रोड डिवाइडर को पोतने के लिए पैसा है तो नई मोटर खरीदने में क्या दिक्कत है।


खबर के अनुसार पालिका क्षेत्र में बीते तीन दिनों से जल आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी हुई है, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी के बीच पानी की भारी किल्लत ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। नगर के लगभग 70 फीसदी हिस्से में लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।

कई वार्डों में स्थिति इतनी खराब हो गई है कि नागरिकों को दैनिक जरूरतें पूरी करने के लिए दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है। इससे क्षेत्र में जनाक्रोश भी बढ़ता जा रहा है।

शुरुआत में जल आपूर्ति बाधित होने का कारण पाइपलाइन फटने को बताया गया जिसे काफी जल्द दूर कर लिया गया है। लेकिन बाद में नई समस्या आ गई।

सीएमओ ज्ञानकुंज कुलमित्र ने बताया कि फिल्टर प्लांट में रॉ वाटर मोटर सबसे पहले जली और इसे ठीक करने की प्रक्रिया के बीच 2 और मोटर जल गई। इन्हें ठीक करने की कोशिश की जा रही है।

वहीं अध्यक्ष राज जायसवाल ने स्वीकार किया कि गर्मी के मौसम में जलापूर्ति बाधित हुई है। वैकल्पिक रूप से लोगों को राहत देने का प्रयास किया जा रहा है।


कार्यालय के सामने भाजपा पार्षद धरने पर
जल संकट को लेकर नगर पालिका के भाजपा पार्षदों ने प्रदर्शन किया। पवन अग्रवाल ने इसका नेतृत्व किया। उनका कहना है कि लोगों की 3 अहम जरूरत होती है जिसमें पानी, स्ट्रीट लाइट और स्वच्छता शामिल हैं।

नगर पालिका के पास बड़े कार्यों के लिए धनराशि है तो जल प्रदाय से जुड़ी समस्या को लेकर वह इतना लचर रवैय्या क्यों दिखा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार तक हम इस बात को पहुंचाएंगे ताकि आने वाले दिनों में जनता को समस्याओं से और परेशान नहीं होना पड़े।