कोरबा। नगर पालिक निगम की मेयर इन काउंसिल द्वारा कोरबा के सिटी डेवलपमेंट प्लान का अनुमोदन किए जाने के साथ ही नगर विकास व नागरिक सुविधाओं से जुड़े लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक प्रस्तावों को आज सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।
महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत की अध्यक्षता एवं आयुक्त आशुतोष पाण्डेय की उपस्थिति में आज निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में मेयर इन काउंसिल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एमआईसी सदस्य सर्वश्री हितानंद अग्रवाल, अजय सिंह गोंड़, अजय कुमार चन्द्रा, सरोज शांडिल्य, भानुमति जायसवाल, उर्वशी राठौर, धनकुमारी गर्ग, ममता यादव आदि उपस्थित थी।
बैठक के दौरान नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत सिटी डेवलपमेंट प्लान का अनुमोदन किया गया, इसी प्रकार नगर निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत एयर क्वालिटी इम्प्रुवमेंट हेतु डीपीआर तैयार करने, कोरबा के जैन चौक से आईटीआई चौक होते हुए कोसाबाड़ी चौक तक गौरव पथ के निर्माण, टीपीनगर जोनांतर्गत वार्ड 16 सराईपारा बस्ती में आरसीसी नाली निर्माण, जिला न्यायालय हेतु निगम पैनल लायर की नियुक्ति, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के हितग्राहियों की स्वीकृति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्वीकृति, नालंदा परिसर के निर्माण, वार्ड समितियों का गठन, वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर विशेष सभा के आयोजन, निगम क्षेत्र के वार्डो में स्थित सोसायटियों की जांच के संबंध में, मदिरा दुकान स्थानांतरित करने व नवीन प्रीमियम शाप खोलने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा अनुपयोगी पड़े राजीव युवा मितान भवनों के उपयोग, एवं सेवानिवृत्ति पश्चात संविदा नियुक्ति सहित अन्य विविध प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से आवश्यक निर्णय लिए गए।
बैठक में अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूवा, उपायुक्त पवन वर्मा, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, अखिलेश शुक्ला, तपन तिवारी, विनोद शांडिल्य, एनके नाथ, अजीत तिग्गा, प्रकाश चन्द्रा, राकेश मसीह, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, सहायक अभियंता पीयूष राजपूत, गोयल सिंह विमल, अरविंद सिंह, संजय झा, दीपक यादव आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
दुरूपयोग बंद होगा सामुदायिक भवनों का
महापौर संजूदेवी राजपूत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सामुदायिक भवनों के दुरूपयोग को रोके। सामुदायिक भवन आम जनता व सार्वजनिक उपयोग के लिए बनाए गए हैं, निगम की जिम्मेदारी है कि वह यह देखें कि सामुदायिक भवनों का गलत उपयोग न हों।
महापौर व आयुक्त ने निगम के सभी जोन कमिश्नरों को निर्देश दिए कि वे वार्डो में स्थित सभी सामुदायिक भवनों की जांच करें तथा आवश्यकतानुसार इन भवनों को निगम के आधिपत्य में लें, यदि कहीं पर सामुदायिक भवनों का निजी तौर पर उपयोग हो रहा है, तो उस पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करें, भवन को निजी उपयोग से मुक्त करावें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677