लायंस स्कूल के स्थापना दिवस पर सम्मानित होंगी प्रतिभाएं

असरानी व मंदाकिनी रहेंगे मुख्य आकर्षण

कोरबा। ग्राम मड़वारानी, खरहरकुड़ा स्थित नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल में आगामी 19 अप्रैल को 9वां स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा।

मुख्य अतिथियों में रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूलसिंह राठिया, हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता असरानी, बॉलीवुड की अभिनेत्री मंदाकिनी और ब्रह्मकुमारी संस्थान की राजयोग शिक्षिका बीके रचना दीदी खास होंगे।

लायंस क्लब के जिला स्तर के प्रतिनिधियों, स्थानीय सरपंच और पंचों को ग्राम विकास में योगदान के लिए सम्मान मिलेगा। नए विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से पुस्तकें एवं गणवेश भेंट कर उत्साहवर्धन किया जाएगा।

विद्यालय प्राचार्य एवं प्रबंधन समिति ने समस्त अभिभावकों, स्थानीय नागरिकों और गणमान्य अतिथियों को सपरिवार इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया है।

आयोजन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियाँ और प्रेरणादायक भाषण भी आकर्षण का केंद्र होंगे।