कोरबा। समय के साथ अपराध बढ़ रहे हैं और इनमें उम्र का कोई मतलब नहीं रह गया है। कोरबा के सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक युवती द्वारा खुदकुशी करने के मामले में जानकारी सामने आई है कि उसे एक किशोर ने ऐसा करने उकसाया था। पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि युवती का संपर्क एक विधि से संघर्षरत बालक से था, जिससे वह नियमित रूप से वीडियो कॉल, संदेशों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से संवाद करती थी। घटना वाले दिन दोनों के मध्य विवाद हुआ, जिसके पश्चात मृतका ने उक्त बालक को आत्महत्या की मंशा जताई और तत्पश्चात फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
सायबर सेल की तकनीकी जांच में यह स्पष्ट हुआ कि बालक द्वारा लगातार मानसिक दबाव बनाया जा रहा था एवं वह आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर युवती को आत्महत्या के लिए प्रेरित कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि साक्ष्य के आधार पर प्रकरण दर्ज कर लिया। उसे गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677