सुशासन तिहार में लोग पहुंच रहे उत्साह से

पीएम आवास और खेती-किसानी के मामलों के आए आवेदन

कोरबा। कोरबा विकासखण्ड के अजगरबहार, माखूरपानी एवं सतरेंगा सहित पूरे जिले में सुशासन तिहार के तहत आमजनो से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। आयोजित किया गया है। माखूरपानी पंचायत अन्तर्गत श्रीमती संतरा कंवर ने अपनी खेती किसानी को उन्नत बनाने और अपनी जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए बोरव्हेल लगाने हेतु आवेदन किया।


संतरा बाई ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सार्थक प्रयास किया गया है। आमजन अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए बढ़ चढक़र कर शिविरों में आवेदन कर रहे है।

प्रशासन द्वारा गंभीरता से उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा, इस बात का उनको पूरा भरोसा है।

माखूरपानी की रहने वाली मीना कंवर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा इस आयोजन के माध्यम से शासन की योजनाओं का निर्धारित समय सीमा में क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के पुख्ता उपाय किए जा रहे हैं। जिससे आम जनता को योजनाओं का लाभ मिलने के साथ शासकीय कार्यो में पारदर्शिता भी आएगी।

इसी प्रकार सतरेंगा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास व शौचालय निर्माण हेतु आवेदन देने आए ग्रामीण सुनील कुमार कंवर व रामशरण ने विधिवत आवेदन भर कर समाधान पेटी में आवेदन जमा किया।

उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार के माध्यम से हम जैसे अनेक लोगो के समस्याओं का निराकरण होगा साथ ही हमें अनेक शासकीय जन कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ भी मिल सकेगा।