कोयला मंत्री आज गेवरा में, खदान देखने के बाद करेंगे समीक्षा

विस्थापितों के बहिष्कार पर प्रशासन की नजर

कोरबा। भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री कोल एवं माइंस जी.किशन रेड्डी 10 अप्रैल को जिले के प्रवास पर होंगे। वे गेवरा कोयला खदान का निरीक्षण करेंगे। मंत्री के प्रवास को लेकर एसईसीएल प्रबंधन ने स्थानीय स्तर पर व्यापक तैयारी की है।

दूसरी ओर भू-विस्थापितों के एक संगठन ने घोषणा की है कि विभिन्न समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है इसलिए गेवरा में कोयला मंत्री को हर हाल में काले झंडे दिखाएंगे। इसे लेकर पुलिस और प्रशासन के द्वारा सतर्कता अपनाई जा रही है।


खबरों के अनुसार कोयला मंत्री रेड्डी हेलीकाप्टर से सुबह 11 बजे गेवरा पहुंचेंगे। वे 3.30 बजे तक गेवरा माइंस का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए अलग-अलग पाइंट्स बनाए गए हैं। एसईसीएल के सीएमडी दुहन सिंह के अलावा विभिन्न डायरेक्टर व स्थानीय सीजीएम साथ होंगे। कोल इंडिया के कुछ अधिकारी भी यहां पहुंच रहे हैं।

इनकी उपस्थिति में मेगा माइंस गेवरा में कोयला उत्पादन के साथ-साथ परिवहन की जानकारी ली जाएगी। परियोजना के विस्तार ओर इस मामले में आ रही अड़़चनों पर भी वे जानकारी प्राप्त करेंगे।

कोयला मंत्री के कार्यक्रम अनुसार वे एसईसीएल के अधिकारियों के साथ 3.30 बजे से 4.15 बजे तक गेवरा में बैठक करेंगे और 4.30 बजे गेवरा कोल माइंस से रायपुर को रवाना होंगे।

अगले दिन 11 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सुबह 10.50 बजे मंत्रालय में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के साथ उनकी बैठक होगी।

बताया जा रहा है कि एसईसीएल की परियोजनाओं को रफ्तार देने व समस्याओं को हल करने पर सहयोग के बावत इसमें चर्चा हो सकती है।