ट्रांसपोर्टर रोहित की हत्या, परिजन बोले दोषियों को मिले कड़ी सजा
कोरबा । पीसीसी द्वारा गठित 5 सदस्यीय जांच कमेटी ने बुधवार को कोरबा जिले के सरायपाली पहुंच कर ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल हत्याकांड को लेकर तथ्यों का अन्वेषण किया। वे मृतक रोहित के परिजनों से भी मिले। पूछताछ के दौरान रोहित के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। उन्होंने कहा कि हत्यारों को कड़ी सजा मिले तभी रोहित की आत्मा को शांति मिलेगी।
पिछले 28 मार्च को एसईसीएल के सरायपाली प्रोजेक्ट में दो गुटों में हिंसक संघर्ष के बाद आखिरकार कोल ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल के साथ मारपीट हुई और फिर उसकी हत्या कर दी गई। एक राय होकर इस घटना को अंजाम दिया गया। इस तरह के आरोप लगे हैं।
पाली पुलिस ने सरायपाली के सब एरिया मैनेजर सुरेन्द्र चौहान सहित 18 से ज्यादा लोगों के खिलाफ बीएनएस की कई धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है। पीसीसी ने इस मामले को लेकर 5 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया जिसने आज सरायपाली पहुंचकर जरूरी पड़ताल की।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा सरायपाली मामले को लेकर जांच करने और रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी विधायक फूल सिंह राठिया, पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा, पुरुषोत्तम कंवर, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रशांत मिश्रा और कोरबा जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज चौहान को दी गई है। कांग्रेस की जांच टीम ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की।
बताया गया कि कमेटी ने सरायपाली परियोजना में कोल ट्रांसपोर्टिंग के दौरान रोहित के साथ दूसरे पक्ष यानी रौशन सिंह ठाकुर व अन्य से हुए विवाद व घटना दिवस की पूरी कहानी को जाना। उन्होंने पता किया कि आखिर मामले को लेकर पहले कहां-कहां शिकायत की गई और इस पर पुलिस व प्रबंधन ने क्या कुछ एक्शन लिया।
जांच कमेटी जब पूछताछ कर रही थी तो मृतक ट्रांसपोर्टर रोहित के परिजन भावुक हो उठे और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जांच कमेटी के प्रमुख फूल सिंह राठिया ने बताया कि पूरे मामले का सार और आगे के कदम के बारे में 2 दिन बाद चीजों को सार्वजनिक किया जाएगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677