शिकायतों के बारे में आवेदन लेना शुरू, ऐसे आएगा सुशासन

कोरबा। समाज के वंचित लोगों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सराहनीय पहल से राज्य में ’सुशासन तिहार – 2025 का आयोजन आज से प्रारंभ हो गया है।

सुशासन तिहार के माध्यम से प्रथम चरण में आम नागरिकों की जरूरतों, समस्याओं, शिकायतों का  समाधान करने  हेतु आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। सुशासन तिहार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में शुरू हो गया है। इसके अंतर्गत ग्राम अप्रैल तक लोग अपने आवेदन करेंगे।

कोरबा विकासखंड के कोरकोमा पंचायत में आयोजित सुशासन तिहार अंतर्गत आज सुबह से ही अपनी समस्या की समाधान के लिए ग्रामीणों की कतार लगी रही। कोरकोमा की द्रुपती सारथी द्वारा भी आवास व शौचालय निर्माण के लिए आवेदन जमा किया गया।