कोरबा। जिले में 8 से 11 अप्रैल तक सुशासन तिहार मनाया जाएगा। ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड पर लोग आवेदन कर सकेंगे। उनकी शिकायतों व समस्याओं की जानकारी लेने के साथ प्रभावी समाधान करने का काम प्रशासन करेगा।
इस संबंध में प्रभारी कलेक्टर आशुतोष पाण्डेय और जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग ने सभी नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने शासन के दिशा निर्देशानुसार आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए। प्रभारी कलेक्टर ने समाधान पेटी में प्राप्त आवेदन, ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों को संधारण करने और निर्धारित समय तक लोगों से आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए।
योजना के प्रचार और शिविर स्थल पर पानी तथा मेडिकल किट की व्यवस्था के निर्देश भी दिए।
सुशासन तिहार-2025 का पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक होगा, जिसमें आम जनता से उनकी समस्याओं के आवेदन प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। यह आवेदन ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में समाधान पेटी के माध्यम से प्राप्त होंगे। ऑनलाइन आवेदन की भी व्यवस्था की जाएगी और आवेदनकर्ताओं को पावती दी जाएगी।
आवेदन प्राप्त होने के बाद, संबंधित अधिकारियों द्वारा इन्हें एक माह के भीतर निराकृत किया जाएगा। अधिकारियों को समय सीमा के भीतर इनका समाधान सुनिश्चित करना होगा। आवेदन के निराकरण की गुणवत्ता की समीक्षा राज्य और जिला स्तर पर की जाएगी।
समाधान शिविरों का आयोजन 5 मई से 31 मई तक किया जाएगा। इन शिविरों में आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी और जहां संभव होगा, वहीं समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा।
शिविर में स्थानीय सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। वे तिहार के प्रत्येक चरण में शामिल होंगे और जनता से सीधे संवाद करेंगे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677