45 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित एक गिरफ्तार

कोरबा जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरदीबाजार के नेतृत्व में हरदीबाजार क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम अण्डीकछार धनवारपारा निवासी राजकुमार अगरिया द्वारा अपने घर के परछी में अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब छुपाकर बेच कर रहा है।

जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस की टीम मौके पर रेड की कार्यवाही की। जहां आरोपी राजकुमार अगरिया पिता ईतवार अगरिया उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम अण्डीकछार धनवारपारा, के कब्जा से चार अलग अलग प्लास्टिक डिब्बा में भरा कुल 45 लीटर हाथ भट्टी से बना कच्ची महुआ शराब, बिक्री रकम व शराब बिक्री करने में उपयोग किये जाने वाले पन्नी को बरामद कर जप्त किया गया।

आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 44/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।