राजस्व की वसूली की कछुवाचाल पर भडक़े आयुक्त

कोरबा। नगर निगम में राजस्व की वसूली कछुआचाल से होने की खबर पर आयुक्त आशुतोष पाण्डेय कर्मियों पर भडक़े। उन्होंने लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। आने वाले दिनों में सख्त एक्शन भी होगा।


आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने दर्री जोन कार्यालय पहुंचकर प्रात: 8.30 बजे जोन कमिश्नर सहित जोन के समस्त अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर कार्यो की विस्तार से बिन्दुवार समीक्षा की।

आयुक्त ने जोन के प्रस्तावित व प्रगतिरत विकास व निर्माण कार्यो की भी समीक्षा की एवं जोन में प्रस्तावित नवीन विकास कार्यो को प्रारंभ करने में देरी को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की, उन्हेने जोन कमिश्नर एवं संबंधित अभियंताओं को अल्टीमेटम देते हुए कार्यप्रक्रिया में तेजी लाकर निर्माण कार्यो को शीघ्र प्रारंभ कराए जाने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने दर्री जोन कार्यालय के सभी कक्षों एवं सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण कर वहॉं के व्यवस्थाओं का जायजा लिया, उन्होने जोन कमिश्नर को निर्देश देते हुए कहा कि निगम के सभी जोन कार्यालय ’’ जोन आपकी सेवा में – सर्विसेस एट द जोन ’’ की थीम पर जनसेवा केन्द्र के रूप में कार्य करेंगे, अत: जोन कार्यालय की समस्त व्यवस्थाओं को उक्त थीम पर अपडेट करें, समस्याएं लेकर आने वाले नागरिकों की बैठने, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था बनाएं, जोन कार्यालय में शिकायत पेटी रखें, प्राप्त शिकायतों का त्वरित रूप से निदान करें तथा यह सुनिश्चित कराएं कि उनकी समस्या का यथासंभव संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया गया है।

इस मौके पर निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर अजीत तिग्गा, कार्यपालन अभियंता राकेश मसीह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, सहायक अभियंता यशवंत जोगी, सुशील चन्द्र सोनी, डी.पी.साहू, प्रमोद जगत, जोन उप प्रभारी माहेश्वर सिंह, अरविंद पाण्डेय, देवनारायण पैकरा, सत्यप्रकाश राठौर, रामाधार सागर, तीजराम पटेल आदि सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।