कोरबा। अरसे से महसूस की जा रही जरूरत की पूर्ति भारत एल्यूमनियम कंपनी लिमिटेड बालको के सामुदायिक विकास विभाग ने कर दी है। इसके अंतर्गत ग्राम बेला में कलवर्ट पुल और सोनगुड़ा में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है। इन दोनों कार्यों पर सवा करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य व श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मंत्री ने इस मौके पर कहा कि परियोजना क्षेत्र को बेहतर करने के लिए बालको कंपनी के द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं। समुदाय आधारित आवश्यकता को पूरा करने की दिशा में पुल निर्माण एक अच्छी कड़ी है। पुल की सुविधा मिलने से आसपास के कई गांव आपस में जुड़ेंगे और लोगों को सहूलियत होगी।
सीएसआर प्रमुख ने बताया कि परियोजना क्षेत्र के ग्रामों में बुनियादी आवश्यकताओं को लेकर लगातार कार्य कराए जा रहे हैं। हम चाहते है कि आसपास का जीवन स्तर और भी अच्छा हो। इसी उद्देश्य से पुल और सामुदायिक भवन की सुविधा क्षेत्र को दी गई है।
ग्राम के कुछ प्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखी और कहा कि चैत्र नवरात्रि पर बालको प्रबंधन ने जो सौगात दी है उसे हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर राजेश कुमार सीईओ, निदेशक बालको समेत ग्राम की सरपंच, सचिव, जनपद सदस्य समेत अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677