रायगढ़ जिले में तालाब में कुत्ते को नहलाने की बात को लेकर हुए विवाद में एक शख्स ने दूसरे को अपने पालतू कुत्ते से कटवाकर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। ग्राम कोतरलिया निवासी सुरेश प्रधान कल दोपहर अपने तालाब में नहाने गया था। इसी दौरान गांव का कमल प्रधान अपने पालतू कुत्ते ‘मैक्स’ को उसी तालाब पर नहला रहा था। इस दौरान जब सुरेश प्रधान ने कमल प्रधान को कुत्ते को दूसरी जगह ले जाकर नहलाने की सलाह दी तो कमल प्रधान गाली गलौज और मारपीट पर उतर आया।
तालाब से निकलते ही कुत्ते से कटवाया
मारपीट के दौरान सुरेश प्रधान तालाब में गिर गया और जैसे ही वह तालाब से बाहर निकला वैसे ही आरोपी सुरेश प्रधान ने अपने पालतू कुत्ते को ‘छू-छू’ कहकर उस पर छोड़ दिया। इस दौरान कुत्ते ने हमला कर उसे घायल कर दिया।
आरोपी को भेजा जेल
इस मामले में पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कमल प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया और गवाहों के बयान दर्ज किए गए। मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677