हिन्दू नववर्ष पर अभूतपूर्व शोभायात्रा, कई प्रदेशों से पहुंची झांकी

जय श्रीराम की गूंज,आकर्षक लाइटिंग से सजा शहर

कोरबा। हिन्दू नववर्ष का स्वागत रविवार को ऊर्जाधानी में हिन्दूवादी संगठनों के द्वारा भव्य और दिव्य शोभायात्राओं का आयोजन के साथ किया गया। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में रामभक्त व नगरजन, महिलाएं, बच्चे शामिल हुए।

शोभायात्रा में महाराष्ट्र, केरल, उड़ीसा, उज्जैन, बंगाल, पंजाब, कर्नाटक, दिल्ली, हरियाणा, आंध्रा, तमिलनाडु, वृंदावन, मेरठ, नागपुर, जैसलमेर सहित छत्तीसगढ़ की झांकियां शामिल हुई।

शहर के कोसाबाड़ी से लेकर सीतामणी तक और उपनगरीय इलाकों से लेकर गांवों तक लोग भगवामय नजर आये और जय श्रीराम का नारा गूंजता रहा। दिव्य झांकियों के दर्शन के साथ-साथ विशेष लाईटिंग, विभिन्न प्रान्तों से बुलाये गये कलाकारों द्वारा निर्मित जीवंत झांकियां, नृत्य कलाओं का प्रदर्शन वाद्य यंत्रों का वादन आकर्षण का केन्द्र रहे। 

हिन्दू क्रांति सेना द्वारा आयोजित शोभायात्रा में भी डीजे और बैण्ड की धुन पर युवक-युवतियां, महिलाएं नाचते-झूमते रहे। शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया है।

शहर में पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे और मचान लगाए गए हैं। इसके अलावा, सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भी निगरानी रखेंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। शोभायात्रा को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह है।

छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु इस आयोजन में भाग लेंगे। प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।