कोरबा। सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत बुधवारी बाजार स्थित मकान और बाजार में ठेले पर गांजा बेचे जाने की सूचना पर बिलासपुर की संभागीय स्तरीय आबकारी विभाग की टीम को मिली। टीम कार्रवाई करने के लिए कोरबा पहुंची।
एक युवक फेरी लगाकर बाजार के आसपास गांजा बेच रहा था। टीम ने उसे पकड़ लिया और उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका नाम मोनू चौहान (20) है। वह 500 की रोजी पर छोटका रेड्डी के कहने पर गांजा की पुड़िया बेचता है। उसे वह पुड़िया लाकर देता है। एक पुड़िया पर 100 रुपये के हिसाब से लोगों को बेचता है।
छोटका रेड्डी भी एक कर्मचारी है, जो रोजी में काम करता है। सप्लायर विजय सारथी है, जिसके कहने पर यह दोनों काम करते हैं। बताया जा रहा है कि टीम जब मौके पर पहुंची उस दौरान मोनू चौहान को पकड़ने के बाद उसे फोन कर विजय सारथी को मौके पर बुलाया गया। वो मौके पर पहुंचा टीम के साथ विवाद करने लगा और आबकारी विभाग की टीम के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करते हुए मौके से फरार हो गया।
मारपीट की घटना के बाद आबकारी विभाग की टीम सीएसईबी चौकी पुलिस पहुंची और पुलिस से लिखित शिकायत की गई, जहां मारपीट में घायल हुए आबकारी विभाग के चालक नारायण श्रीवास चिंगराज (40) पारा बिलासपुर निवासी को चोट आई है। संभागीय स्तरीय आबकारी विभाग की टीम मुकेश पांडे के नेतृत्व में कोरबा पहुंची हुई थी, जिसमें पांच सदस्य थे। इसमें एक महिला हेड कांस्टेबल भी थी।
बताया जा रहा है कि विजय सारथी के घर आबकारी विभाग के तीन नहीं घुस पाई। इस घटना के बाद काफी लोगों के घर के बाहर एकत्रित हो गए। विजय सारथी के घर के बाहर एक बोर्ड लगा हुआ है, जहां कुत्तों से सावधान लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस कुत्ते को पालकर रखा है, वह काफी खतरनाक और डेंजर है। ऐसे में कोई भी अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर सकता।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677