सिंधी प्रीमियर लीग में शामिल हुईं महापौर

कोरबा। चेट्रीचंड महोत्सव के दौरान पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में सिंधी प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। आयोजन में अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत शामिल हुईं।

उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 18 के  पार्षद एवं भाजपा युवा मोर्चा कोरबा जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन, सभापति नूतन सिंह ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि  राम कुमार राठौर, पार्षद लक्ष्मण श्रीवास, धनश्री साहू, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं सिंधी समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे।

यह आयोजन खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और सामाजिक एकता को मजबूत करने का प्रेरणादायक उदाहरण बना।