कोरबा – हरदीबाजार। रतिजा में अतिरिक्त कक्ष भवन का भूमिपूजन जिला पंचायत उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जायसवाल ने विधि विधान से पूजा पाठ कर श्रीफल तोड़कर किया भूमिपूजन। अतिरिक्त कक्ष भवन की भूमिपूजन होने पर रतिजा वासियों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जायसवाल का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया है।
भूमिपूजन के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिला पंचायत उपाध्यक्ष निकिता मुकेश जायसवाल ने कहा कि अतिरिक्त कक्ष भवन निर्माण के बाद क्षेत्रवासियों को अपने मांगलिक कार्यक्रम करने और अन्य कार्यक्रमों के लिए काफी सुविधा प्रदान होगी। इस भवन के निर्माण से लोगों को सुविधा मिलेगी और बहुत जल्द यह भवन लोगों की सेवा के लिए तैयार होगा।
इस अवसर पर सरपंच कविता कंवर, सरपंच प्रतिनिधि प्रताप सिंह कंवर, नवरतन सिंह राजपूत, रणजीत निर्मलकर, करमजीत निर्मलकर, विकास निर्मलकर, इन्द्रसेन साहू, दिलेश पटेल, लोकेश राठौर, जवाहर सिक्टा, लखन लाल सिक्टा, बैजनाथ राठौर, कमलेश सिक्टा, दीनदयाल साहू, सुरीत राम, राजकुमार कंवर, मोहनपाल निर्मलकर, गंगाराम राठौर, संजय साहू, नीरज साहू सहित बड़ी लोग मौजूद रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677