महापौर ने की माता कर्मा की पूजा-अर्चना

कोरबा। साहू समाज ईकाई समिति द्वारा सुभाष चौक निहारिका में भक्त माता कर्मा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में महापौर संजूदेवी राजपूत ने शामिल होकर माता की पूजा-अर्चना कर समाज की उन्नति व समृद्धि के लिए मंगलकामनाएं कीं।

इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन, साहू समाज के जिलाध्यक्ष गिरजा साहू, सुभाष चौक ईकाई के अध्यक्ष प्रेमलाल साहू, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं समाज के वरिष्ठजन, पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।