गरियाबंद पुलिस ने बदनाम करने की नियत से इंस्टाग्राम में युवती की अश्लील वीडियो शेयर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामला थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र का है, जहां 22 मार्च 2025 को पीड़िता ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि इंस्टाग्राम ID के धारक द्वारा प्रार्थिया को बदनाम करने की नियत से अज्ञात युवती का अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम में अपलोड कर वीडियो में प्रार्थिया का नाम, पता, मो0नं0 उल्लेखित किया है।
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी इंस्टाग्राम ID के धारक के विरुद्ध धारा 67-ए आई0टी0 एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक ओम प्रकाश यादव को आवश्यक निर्देश देकर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर प्रकरण का निराकरण करने कहा गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश यादव द्वारा साइबर सेल की मदद से मामले की संदेही सुगम पटेल को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी संदेही द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पीड़िता एवं उनके पिता से पूर्व में हुए विवाद का बदला लेने के लिए इंस्टाग्राम में आई0डी0 बनाकर अश्लील विडियो को स्टोरी में लगाकर पीड़िता एवं उनके नाम पता पिता का नाम मोबाईल नम्बर को लिख कर शेयर करना स्वीकार किया गया।
घटना में प्रयुक्त एक नग गाढ़ा नीला रंग Infinix कंपनी के फोन को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677