ट्रेलर और बाइक में हुई जोरदार टक्कर, बाइक सवार की दर्दनाक मौत

कोरबा जिले में हादसों का सिलसिला जारी है। यहां फिर एक दर्दनाक हादसा हुआ है।कटघोरा थाना क्षेत्र में ट्रेलर और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघिया का है। बाइक चालक कटघोरा से तुमान की ओर जा रहा था तभी सामने से आ रही ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक ट्रेलर के नीचे फंस गई और बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

इसकी सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

वहीं मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।