कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित होने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन लगातार 20 वें वर्ष भी जारी है। डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन एअर ऑडिटोरियम मैदान में स्व.केशवलाल मेहता क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर है। आज मंगलवार को खिताबी मुकाबला जीतने के लिए बालको-11 और एसपी-11 की टीम मैदान में उतरेगी।
दोनों टीमों के बीच केएल मेहता कप पर कब्जा करने के लिए जोरदार मुकाबला होगा। टीमों के खिलाड़ियों ने अपने-अपने शानदार प्रदर्शन की तैयारी कर ली है। शाम 7 बजे से प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा।
इसके पहले शाम 4 बजे
रायपुर प्रेस क्लब V/S बिलासपुर प्रेस क्लब की टीम का सद्भावना मैच रखा गया है। आयोजक कोरबा प्रेस क्लब ने नगरजनों व क्रिकेटप्रेमियों से आधिकाधिक उपस्थिति दर्ज कराते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677