कोरबा-हरदीबाजार। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मनमोहन राठौर ने छात्रों के समस्या को देखते हुए कहा कि एसईसीएल मनमानी तरीका से काम कर रहा है जो कि अभी कोल एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा ओपन माइंस खदान है फिर भी हरदी बाजार शासकीय महाविद्यालय के छात्र/छात्रों को धूल, डस्ट और भारी ब्लास्टिंग के वजह से छात्रों को पढऩे में दिक्कत तो हो ही रही है।
अभी वर्तमान में बिलासपुर यूनियर्सिटी का पेपर भी चल रहा है जो कि छात्रों को पेपर दिलाने से ये धूल, एवं भारी ब्लास्टिंग बाधित कर रहा है जिसके कारण छात्रों के रिजल्ट में कमी आएगा।
मनमोहन राठौर ने कहा कि कॉलेज के छात्र/छात्राओं की ओर ध्यान देते हुए भारी ब्लास्टिंग को कम करने के लिए पूर्व भी आंदोलन किया गया था।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677