कोरबा। रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन और उनकी कार्यकारिणी सदस्यों ने एनटीपीसी कावेरी विहार विश्रामगृह में महामहिम राज्यपाल रमेन डेका से सौजन्य भेंट की एवं शाल श्रीफल से सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया।
रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन रामसिंह अग्रवाल ने अभी तक किए गए कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई।
रेडक्रॉस सोसायटी ने इस कार्यकाल में अनेक सेवा कार्य किये है। नयी समिति द्वारा 5 महीने में ही 275 संरक्षक सदस्य, सह संरक्षक सदस्य और आजीवन सदस्य बना दिए।
गौमुखी सेवाधाम देवपहरी में 40 ग्रामों के आदिवासी परिवार को 500 कंबल का वितरण, 7 ब्लड डोनेशन कैंप के माध्यम से 400 से ज्यादा व्यक्तिओं द्वारा ब्लड डोनेट किया गया, 100 बेड परिसर में 2 वाटर कूलर के साथ गरम पानी की मशीन की व्यवस्था भी रेडक्रास सोसायटी के सम्मानित सदस्यों द्वारा की गयी।
गवर्नर रमेन डेका ने रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन, वाइस चेयरमैन आरपी तिवारी, नगर दर्पण के डायरेक्टर पारस जैन, अमित अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रकाश जैन, विनोद सिन्हा, चंद्रमा सिंह राजपूत सदस्य उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677