कोरबा। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है जिसका भारतीय सेना की बेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर अवलोकन किया जा सकता है। सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु जनरल / तकनीकी / क्लर्क / ट्रेडमेन (8वीं एवं 10वीं) महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्मगुरु, नर्सिंग सहयोगी और सिपाही फार्मा के पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
भर्ती के लिए इच्छुक आवेदक 12 मार्च 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिसकी अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 निर्धारित है। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा बताया गया है कि इस बार अभ्यर्थी अग्निवीर के दो पदों के लिए अपनी योग्यतानुसार आवेदन कर सकते हैं।
अग्निवीर क्लर्क के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा (CEE) के समय टायपिंग टेस्ट भी देना होगा। जिसकी जून 2025 में ऑनलाइन परीक्षा होने की संभावना है।
आवेदक अधिक जानकारी एवं समस्या के समाधान के लिए सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212/0771-2965214 पर संपर्क कर सकते है। भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर की जाती है।
इस हेतु अभ्यर्थियों से किसी भी अनाधिकृत व्यक्तियों के बहकावे या प्रलोभन में नहीं आने का आग्रह किया गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677