बिलासपुर। होली के मद्देनजर सरकंडा पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान धारदार हथियार लहराकर लोगों को डराने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा सात अन्य बदमाशों और दो स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
सभी आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि महामाया आईटीआई के पास 10 मार्च को गोविंद दास और बगदई मंदिर के पास विजयदास मानिकपुरी को धारादार चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।
इसके दूसरे दिन सुभाष चौक के पास भौमिक कौशल, पठान मोहल्ला चांटीडीह में मोह. सादाब कुरैशी और भूकंप अटल आवास में राजा उर्फ राज ठाकुर को धारदार चाकू के साथ पकड़ा गया। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
हुड़दंग मचा रहे थे बदमाश
पुलिस ने गश्त के दौरान सार्वजनिक जगहों पर हुड़दंग मचा रहे अभिषेक सूर्यवंशी, संदीप सूर्यवंशी, सन्नी लास्कर, अभिषेक लास्कर, रितेश पांडेय, सतीश सिंह ठाकुर और मोह. दिशान को गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। सरकंडा पुलिस ने दो स्थायी वारंटी ईश्वर गोड़ उर्फ छोटा क्राइम और शिब्बू साहू को भी गिरफ्तार किया है।
सिविल लाइन क्षेत्र में चाकू लहराते दो गिरफ्तार
इधर, सिविल लाइन पुलिस ने भी बदमाशों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। सिविल लाइन पुलिस ने मंगलवार की रात गश्त के दौरान तालापारा के भारत चौक पर रहने वाले शान खान (19) को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
इसी तरह पुलिस की टीम ने मिनी बस्ती में रहने वाले सेवन कुमार उर्फ पकला (22) को मोहल्ले में चाकू लेकर घूमते हुए पकड़ा। पुलिस ने दोनों आरोपित को थाने लाकर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। सिविल लाइन पुलिस होली के मद्देनजर क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है। इस दौरान संदिग्धों को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677