जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक में शामिल होंगे रघुराज

कोरबा-हरदीबाजार। छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 11 मार्च को विधानसभा समिति कक्ष रायपुर में आयोजित है।

इस बैठक का एजेण्डा बैठक के कार्यवाही विवरण के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा, अनूसूचित क्षेत्रों के प्रशासन पर राज्यपाल का प्रतिवेदन का अनुमोदन, अनूसूचित क्षेत्र की शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा व्यवस्था एवं शिक्षकों की उपलब्धता के संबंध में चर्चा, अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी। बैठक में छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद के सदस्य रघुराज सिंह उइके शामिल होंगे।