रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार की सुबह चार बजे से एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने 15 स्थानों पर छापे मारे। इस दौरान टीम ने तीन अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में अपराध दर्ज भी किया है।
जिन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें श्याम सुंदर चौहान तत्कालीन डीएमसी, समग्र शिक्षा विभाग, अशोक कुमार पटेल तत्कालीन डीएफओ सुकमा और आनंद जी सिंह उपायुक्त आदिवासी विकास विभाग शामिल है।
एसीबी टीम ने इन अधिकारियों के रिश्तेदारों-परिजनों के 15 निवास स्थान सुकमा, छिंदगढ़, रायगढ़, पुसौर रायगढ़, सारंगढ़, बीजापुर, जगदलपुर, गीदम, दंतेवाड़ा, कोण्टा में तलाशी कार्रवाई अभी भी जारी है।
टीम ने इन स्थानों से बड़ी मात्रा में अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, नगद-राशि, सोना-चांदी व ज्वेलरी बरामद की गई है। फिलहाल, अभी भी तलाशी कार्रवाई जारी है। जांच पूरी होने के बाद एसीबी-इओडब्ल्यू के द्वारा आगे की जानकारी दी जाएगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677