बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भाजपा ने कांटे की टक्कर में जीत हासिल की। भाजपा के उम्मीदवार राजेश सूर्यवंशी ने कांग्रेस की सतकली बावरे को महज 1 वोट से हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। इस चुनाव में कुल 17 सदस्यों ने मतदान किया, जिसमें राजेश सूर्यवंशी को 9 वोट मिले, जबकि सतकली बावरे को 8 वोट प्राप्त हुए।
यह करीबी मुकाबला अंतिम समय तक रोमांचक बना रहा और भाजपा ने कांग्रेस को कड़ी टक्कर देते हुए जिला पंचायत में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इस जीत के साथ भाजपा ने बिलासपुर में अपनी सियासी पकड़ को और मजबूत किया है, जबकि कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।
राजेश सूर्यवंशी ने अपने इस जीत के लिए जनता का आभार जताया और उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधा प्रदान करने ही उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677