बाघिन ने किया वनकर्मी पर हमला : केज में चेकिंग के दौरान हाथ को मुंह में जकड़ा, गंभीर रूप से घायल कर्मचारी का इलाज जारी

बिलासपुर से बाघिन के हमले का मामला सामने आया है। यहां के मिनी जू कानन पेंडारी में केज में चेकिंग के दौरान बाघिन ने वनकर्मी पर हमला कर दिया। हमले में वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। हमले के दौरान बाघिन ने वनकर्मी के हाथ को मुंह में जकड़ लिया था। घायल कर्मचारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है।

वहीं बीते दिनों बिलासपुर जिले के तुरतुरिया खार स्थित प्लांट के पास खेत में पानी डालने जा रहे किसान पर शेर ने हमला कर दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

आस-पास के ग्रामीणों की मदद से घायल को तखतपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत को देखते हुए उसे सिम्स रिफर कर दिया गया। शेर के हमले से आस-पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है।