प्रदेश नेतृत्व से बड़ा हो गया स्थानीय नेतृत्व : हितानंद

कोरबा। निगम में सभापति पद के प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल ने अपनी करारी हार पर कहा कि पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताते हुए नगर निगम कोरबा के सभापति के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद जिन 18 पार्षदों ने मुझ पर और भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है, भाजपा के 46 पार्षद होने के बावजूद बागी प्रत्याशी नूतन सिंह को मिले 33 वोट अकल्पनीय है,इस पर पार्टी को विचार व मंथन करना चाइये, हितानंद ने कहा कि सभापति चुनाव में प्रदेश संगठन से स्थानीय संगठन बड़ा हो  गया जो गंभीर चिंता का विषय है।