जशपुर । ग्राम पंचायत ईला में ग्रामीणों ने तत्कालीन सरपंच और सचिव पर शासकीय राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कहा कि, पिछले पांच सालों तक तत्कालीन सरपंच कृष्णा मांझ रहे उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान 8 लाख रुपये से अधिक की राशि निर्माण कार्यों के नाम पर आहरित की। आज तक उनके द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया।
ग्रामीणों के मुताबिक, ग्राम पंचायत ईला में सड़क मरम्मत, सीसी रोड निर्माण, चबूतरा निर्माण और मंच छज्जा निर्माण के लिए 8 लाख से भी अधिक राशि आहरित की गई थी। अभी तक इनमें से कोई भी कार्य शुरु नहीं किया गया है। इससे गांव के लोगों में गहरी नाराजगी है। यह राशि गलत तरीके से आहरण कर गबन किया गया है।
कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे धरना
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि, पीएम आवास योजना के तहत आवास मित्र ने हितग्राहियों से आवास की राशि उनके बैंक खातों में जमा करवाने के नाम पर 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक वसूली किया है। इस पूरे मामले को लेकर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जनपद सीईओ के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई है और जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं होने पर कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना देने की भी बात कही है।
जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी
जनपद पंचायत पत्थलगांव के सीईओ ने कहा कि, ग्रामीणों द्वारा मिली शिकायत के बाद जांच टीम का गठन कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि, यदि जल्द से जल्द उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होंगे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677