कोरबा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक्सीलरेट एक्शन के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत निशुल्क हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, रक्त शर्करा जांच तथा महिलाओं व युवतियों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य, असाध्य रोगों का निशुल्क आयुर्वेद-योग, चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन 8 मार्च को किया जाएगा।
लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परिषद व आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में पतंजलि चिकित्सालय निहारिका रोड में प्रात: 10 से मध्यान्ह 2 बजे तक शिविर आयोजित होगी।
शिविर में चिकित्सिका डॉ. वागेश्वरी शर्मा व डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवायें देंगे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677