योजनाकार मो. रफीक की योजना वृक्ष आधार को तेलंगाना में किया लागू

कोरबा। नगर के योजनाकार मोहम्मद रफीक मेमन ने 16 अगस्त 2024 को एक योजना बनाकर केंद्र एवं राज्य सरकार को प्रेषित किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि देश में राज्य अनुसार हर वृक्ष को एक यूनिक नंबर (वृक्ष आधार) दिया जाए।


वृक्ष आधार में जिला अनुसार हर वृक्ष का संपूर्ण डाटा रहेगा, जैसे- वृक्ष कौन सी प्रजाति का है, लंबाई चौड़ाई कितनी है, और कितनी आयु तक जीवित रह सकता है, पूर्णता स्वस्थ है या नहीं है, वृक्ष किस प्रजाति का है, वृक्ष का पूर्ण पता, वृक्ष किसके द्वारा लगवाया गया है, वृक्ष की कोई खास पहचान यदि हो तो, वृक्ष आधार से देश के हर व्यक्ति को यह जानकारी होगी कि देश के किस जिले में किस प्रजाति के कितने वृक्ष हैं।

योजनाकार द्वारा बनाई गई यह योजना तेलंगाना की सरकार ने अपने राज्य में लागू कर ली है। मो. मेमन ने बताया कि उनकी योजना में शासन द्वारा किसी विशेष निर्माण कार्य या योजना के तहत यदि किसी वृक्ष को काटा जाता है तो डाटा एंट्री कर उस वृक्ष के वृक्ष आधार नंबर को निरस्त किया जाएगा।

राज्य एवं केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत पेड़ पौधों की सुरक्षा पौधरोपण की योजनाओं के लिए करोड़ों रुपए खर्च करती है किंतु व्यवस्थित रिकॉर्ड नहीं होने से यह योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है। इस योजना से भ्रष्टाचार में पूर्ण रूप से लगाम लगेगा।